दोस्तों महिला आईपीएल का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू हो गया है। वही महिला क्रिकेट आईपीएल लीग बहुत सी viewership बटोर रहा है। लोग ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन टीवी चैनल पर भी WIPL T20 को देख रहे हे और वही पुरुष आईपीएल को टकर देने वाला है।
Table of Contents
महिला आईपीएल टीम को किन ब्रांड्स ने किया स्पॉनर्स-
ऐसे में महिला आईपीएल की सभी फ्रैंचाइज़ी टीमों को भर भर कर टॉप ब्रांड्स के स्पॉन्सरशिप मिल रही है। ब्रांड्स के स्पॉन्सरशिप मिलने का साफ़ मतलब हे की महिला फ्रैंचाइज़ी टीम को भारी कमाई होना। ऐसे में कुछ टीम के CEO ने अंदर की बात बताई कैसे उनके पास बड़े और जाने माने ब्रांड्स स्पॉन्सरशिप के लिए हाथ फैला हरे है।
दिल्ली कैपिटल्स टीम को किसने किया स्पॉनर्स-
Delhi Capitals Women Team:- दिल्ली कैपिटल्स महिला फ्रैंचाइज़ी टीम के CEO धीरज मल्होत्रा ने businessline को बताया की “हमें ब्रांड के तरफ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, कुछ वीमेन सेंट्रिक ब्रांड हे, वही कुछ ने कंपनी ब्रांड भी स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप के लिए सामने आ रही है। कुछ कंपनी तो दो साल के लिए टीम को स्पॉनर्स करने के लिए तैयार है।”
इस से साफ पता लगता हे की Women Premier League इंडियन क्रिकेट को पूरी तरह बदल सकता है।
यह भी पड़े-
महिला दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी ने JSW Paints को अपना प्रिंसिपल स्पॉनर्स पार्टनर बनाया है। Sportsbuzz11, Navyasa, Yatra.com, Joy Personal Care and Galaxy Basmati Rice जैसे लोकप्रिय ब्रांड कंपनी भी इस फ्रैंचाइज़ी के स्पॉनर्स है।
आपको बताते चले की TATA Group आईपीएल टी 20 क्रिकेट 2023 का टाइटल स्पॉनर्स है।
महिला टीम RCB को इन ब्रांड्स का मिला स्पॉन्सरशिप-
दूसरी तरह महिला आईपीएल के बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी ने बताया की रॉयल चैलेंजर्स टीम को Kajaria Ceramics, Dream11, Vega Beauty, Himalayan Face Care, Mia by Tanishq and Puma को अपने WIPL Team के Sponors Partner के तोर पर चुना है।
मुंबई इंडियंस (MI W) को यह कर रहे स्पॉनर्स-
आईपीएल की सबसे प्रसीद फ्रैंचाइज़ी टीम यानि मुंबई इंडियंस ने भी Lotus Herbals, Ashok Leyland, Dream11 and Sonata Software के साथ स्पॉन्सरशिप डील तय कर लिया है।
कई बड़े ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट का कहना हे की महिला आईपीएल (WIPL) क्रिकेट महिलाओ की viewership को जायदा अपनी और आकर्षित कर रही है। ऐसे में women centric brands के पास एक अच्छा मौका है अपनी reach और brand awareness को जायदा से जायदा महिला दर्शको के पास पॅहुचाने के लिए।
इसे भी जरूर पढ़े-