दोस्तों जैसा की आपको पता है आज बेंगलुरु के M. Chinnaswamy Stadium में RCB vs PBKS का आईपीएल मैच होने जा रहा है। यह मैच आईपीएल २०२४ सीजन का 6 मैच होगा जिसमे Royal Challengers Bangalore अपना इस सीजन का पहला मैच जितने की कोशिश करने वाली है।
वही Punjab Kings की टीम ने Delhi Capitals के खिलाफ अपना खाता खोल दिया है। बैंगलोर की टीम के लिए आज यह अच्छा हे की वो अपने होम ग्राउंड M. Chinnaswamy pitch stadium में खेलेगी।
लेकिन इस पिच पर RCB के जितने की क्या उम्मीद है और M. Chinnaswamy Stadium पर बैंगलोर के खिलाड़िओ की क्या कुछ परफॉरमेंस पहले रह चुकी है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की M. Chinnaswamy Stadium Pitch Report for Today IPL Match RCB vs PBKS in Hindi.
RCB vs PBKS Pitch Report Hindi | M Chinnaswamy stadium pitch report in hindi
बेंगलुरु का M. Chinnaswamy Stadium अपनी छोटी बाउंड्री और हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है। आज के Bangalore vs Punjab IPL match में आपको बैट्समेन की और से अच्छा प्रदशन देखने को मिलेगा। यहाँ बैंगलोर के पिच पर बॉलर के लिए कुछ अच्छा नहीं माना जाता है इसलिए बोलिंग खेमा आपको दबाव में दिखेगा।
लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए की यह मैच शाम के समय होंगे जिसमे ओस एक बहुत बड़ा गेम चेंजिंग फैक्टर होने वाला है। स्पिन बोव्लेर्स दूसरे इनिंग में कुछ विकेट अपने नाम कर सकते है।
आज जो भी टीम M. Chinnaswamy Stadium पर Toss जीतेगी वो पहले बैटिंग करके कम से कम 200 रन का टारगेट देने की कोशिश करेगी ताकि मैच को दूसरे इनिंग में अपने पाले में आसानी से कर लिया जाए।
RCB vs PBKS Head-to-Head Record
Matches Played | 31 |
PBKS won | 17 |
RCB Won | 14 |
अगर दोस्तों Royal Challengers Bangalore बेनाम Punjab Kings के हेड तो हेड मैचेस की बात करे तो, अब तक दोनों टीम आईपीएल में ३१ बार एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी है जिसमे से Punjab ने 17 मैच जीता वही Bangalore ने 14 मैच अपने नाम किए है।
कही न कही दोनों टीम एक दूसरे के ऊपर भारी पड़ती है लेकिन आज कौन किसपे हुकम का इक्का चलाएगा ये देखना रोमाँचक होगा।
Today IPL Match Weather Report in Hindi
दिन के दौरान 26% आर्द्रता रहेगी, हालाँकि चूंकि खेल शाम को खेला जाएगा इसलिए इसका उतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, मौसम में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का कोई संकेत मैच में खलल नहीं डालेगा।