CSK vs SRH Today Match Pitch Report MA Chidambaram Stadium- हिंदी में जाने आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

आज आईपीएल का मैच MA Chidambaram Stadium में शाम 7:30 बजे शुरू होगा, इस मैच में आईपीएल की दो ताकतवर टीम Chennai Super Kings और Surisers Hyderabad एक दूसरे से इस स्टेडियम में भिड़ेगी। Today IPL match CSK vs SRH Pitch report in hindi MA Chidambaram Stadium. अगर आप भी आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और weather के बारे में जानना चाहते हे तो इसको पूरा अंत तक पढ़े।

आपको इस पोस्ट में आज होने वाले आईपीएल CSK vs SRH के मैच के बारे में सभी जानकरी मिलेगी तो इसीलिए इसको ध्यान से पूरा पढ़े। दोस्तों आईपीएल में यह 29 नंबर का मुकाबला आज ठीक शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा ऐसे में क्रिकेट दर्शको को यह जानना होता हे की आज के मैच की पिच रिपोर्ट का क्या हाल है।

कल के आईपीएल मैच DC vs KKR में बारिश के कारन मैच को कुछ समय के लिए पोस्टपोन करना पड़ा था, जिसके वजह से DC vs KKR का मैच एक घण्टे देरी से यानि 8:30 बजे शुरू हुआ था। ऐसे में पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकरी से हम पहले ही पता लगा सकते हे की आज का मैच कौन जित सकता है और मैच में कोई बाधा तो नहीं आएगी।

आज के आईपीएल मैच की फ्री ड्रीम 11 टीम को लेने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े

CSK vs SRH आज के मैच में किसको Captain or Vice Captain चुने Dream 11 Team

आज का आईपीएल मैच दोनों ही टीम के लिए बहुत जरुरी होने वाला है, एक तरफ आईपीएल की नंबर 2 टीम चेन्नई सुपर किंग्स हे जो अपना पिछला मैच RCB को 8 रन से हरा कर आई हे और अब तक 5 मैच में से 3 मैच में अपनी जित हासिल किया है।

वही दूसरी तरफ Sunrisers Hyderabad की टीम हे जिसने अब तक 5 आईपीएल मैच में से सिर्फ 2 ही मैच जीते है और हैदराबाद टीम अपना पिछला मैच मुंबई इंडियन से 14 रन से हार गई थी। वही टीम की कोशिश कोशिश होगी की आज का आईपीएल मुकाबला चेन्नई टीम से जीता जाए ताकि आईपीएल पॉइंट्स टेबल में थोड़ा और ऊपर उठ सके।

CSK vs SRH Today IPL Match Dream 11 Team 2 करोड़ जितने वाली टीम हे

निचे आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आप देख सकते हे की दोनों टीम में से किसने सबसे ज्यादा मैच जीते है।

TeamMWLPtsRRTieN/R
csk CSK53260.26500
srh SRH5234-0.79800
IPL Points Table CSK and SRH Team

CSK vs SRH Head-to-Head Record

TeamMatch Win
CHE13 Won
SRH5 Won
CSK vs SRH

अब तक दोनों टीम ने 18 आईपीएल मैच खेले हे जिसमे से 13 मैच चेन्नई की टीम ने जीता है और 5 मैच हैदराबाद की टीम ने।

बिहार के रहने वाले Ranjan ने Dream11 में #1 Rank ला कर जीता 2 करोड़ रुपए- जाने इनकी ट्रिक के बारे में

MA Chidambaram Stadium Score Records और Winning Prediction

Total matches:6
Batting first won:5 (83%)
Bowling first won:1 (16%)
1st inning avg score:150
2nd inning avg score:119
Highest Total:182/4
Lowest Total:80/10
Highest Chased:182/4
Lowest Defended:103/8

इस MA Chidambaram क्रिकेट स्टेडियम पिच पर जो भी टीम टॉस जीतेगी तो पहले बोलिंग करने का फैसला लेगी क्योकि रिकॉर्ड की माने तो दूसरे इनिंग में रन को चेस करना आसान होता है। वही रिकॉर्ड भी यही कहते हे की पहले बोलिंग करने वाली टीम के जितने की उम्मीद सबसे ज्यादा होती है।

CSK vs SRH Match MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi-

दोस्तों अगर बात करे आज MA Chidambaram Stadium का pitch कैसा हे और यह पिच batting या bowling किसके लिए अच्छी है। अब तक जितने भी आईपीएल मैच MA Chidambaram में हुए हे वो सभी मैच हाई स्कोरिंग थे, यानि सभी मैच में दोनों टीम के बल्लेबाजों ने रन बनाए थे। लेकिन पहले बैटिंग करने वाली टीम को मैच जितने के मोके सबसे ज्यादा थे, आज भी ऐसा ही देखने को मिलेगा जहाँ chennai और hyderbad की दोनों ही टीम MA Chidambaram pitch पर रन बनाते और चोक छक्के जड़ते नज़र आएँगे। चेन्नई की MA Chidambaram stadium पर बॉलर के लिए कुछ खास नहीं हे, Spinner और Pacer Bowler दोनों को इस पिच पर आसानी से विकेट मिल जाती है। अगर औसत रन की बात करे तो MA Chidambaram pitch पर 155 का स्कोर अनुमानित है।

होम पेज पर जाए

Leave a Comment