नमस्ते दोस्तों आप सभी का मेरी वेबसाइट “cricketadasport.com” पर एक बार फिर से स्वागत है। उम्मीद करता हु की आप सभी अच्छे होंगे। दोस्तों आज हम इस लेख में बात करने वाले हे आईपीएल का मालिक कौन है?, IPL ka malik kaun hai 2023 में और कौन आईपीएल टी 20 क्रिकेट को कौन चलाता है?
हम में से बहुत से लोगो के मन में यह सवाल रहता हे की इतने बड़े क्रिकेट टूरनामेंट IPL ka malik kon ha और इसको कौन व्यक्ति चलाता है। आईपीएल टी 20 क्रिकेट भरता का ही नहीं बल्कि दुनिया भर में बहुत मजे से देखा जाता है।
हम यह जाने की आईपीएल क्रिकेट का मालिक कौन है और उसका नाम क्या है? और आईपीएल एक साल में कितना पैसा कमाता है? पहले यह जानते हे की आखिर IPL T20 Cricket Kab Chalu hua tha– दोस्तों 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था और 2008 से लेकर 2022 तक आईपीएल के 15 सीजन खेले जा चुके है।
अब 2023 के अंदर आईपीएल का 16वाँ सीजन खेला जाएगा जिसमे दुनिया भर के खिलाडी हिस्सा लेंगे।
इस से आप अंदाजा लगा सकते हे की आईपीएल का मालिक कितने मोज़ में हे और आईपीएल का मालिक कितने पैसे कमाता है?
आईपीएल में हर साल दस टीमें हिंसा लेती हे और आईपीएल क्रिकेट का मुकाबला आपस में खेलती है। यह सभी टीमों में मालिक अलग अलग हे लेकिन आईपीएल का मालिक का नाम और उसकी पेहचान सबसे अलग है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को चलने वाला इसका मालिक है।
आईपीएल का मालिक ही पुरे आईपीएल को पैसा खर्च करके चलाता है।
Table of Contents
#क्या आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग है?
जी, आईपीएल दुनिया में सबसे बड़ी और सबसे अमीर क्रिकेट लीग है।
आईपीएल का मालिक कौन है- IPL ka Malik Kaun hai?
तो चलिए दोस्तों अब हम जानते हे की आखिर आईपीएल (IPL) का मालिक कौन हे और IPL ke malik ka naam kya ha? आईपीएल का मालिक टाटा ग्रुप्स (TATA Groups) कंपनी है और इसको हर साल BCCI (बोर्ड ऑफ़ कण्ट्रोल ऑफ़ क्रिकेट इन इंडिया) आयोजन करवाती है। BCCI एक संस्था हे जो भारत में क्रिकेट मैच और टूर्नामेंट जैसे की आईपीएल को करवाने के लिए जिम्मेदार है।
TATA Groups company ही आईपीएल 2023 का मालिक और टाइटल स्पॉनर्स है और BCCI ही आईपीएल को हर साल चलाता है।
आपको बताते चले की आईपीएल का फाउंडर यानि खोज करता ललित मोदी नामक व्यक्ति है।
आईपीएल कौन करवाता है | BCCI (Board of Control Cricket in India) |
आईपीएल का मालिक कौन है 2023 | TATA Groups |
आईपीएल कब चालू/शुरू हुआ था | आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था |
आईपीएल क्रिकेट की खोज किसे की थी | आईपीएल की खोज ललित मोदी में की थी |
आईपीएल कोन से देश का खेल है | आईपीएल भारत देश का खेल है |
आईपीएल कितने ओवर का खेल है | आईपीएल में हर टीम को 20 ओवर खेलने को मिलते है |
आईपीएल 2023 कब से शुरू होगा | 31 मार्च 2023 से आईपीएल की शुरआत होगी |
आईपीएल कौन सी कंपनी का है?
अगर दोस्तों आपको आसान भाषा में कहुँ तो आईपीएल टी २० क्रिकेट का मालिक आईपीएल स्पॉनर्स करने वाली टीम होती है। पहले आईपीएल के प्रायोजन (Sponsorship) राइट्स Vivo कंपनी के पास थे। तब हम आईपीएल को Vivo IPL के नाम से जाना करते थे।
लेकिन 2022 में आईपीएल के sponsorship (स्पॉन्सरशिप) राइट्स TATA Groups के पास यानि TATA कंपनी की होगी है। अब आईपीएल क्रिकेट टाटा ग्रुप्स कंपनी की है।
आईपीएल में कितनी टीमें खेलती है?
दोस्तों जब 2008 में आईपीएल पहेली बार शुरू हुआ था तब मुश्किल से 8 टीम आईपीएल क्रिकेट खेला करती थी। लेकिन जैसा जैसे इस टी 20 क्रिकेट फॉर्मेट लोगो के दिलो में छाने लगा वैसे वैसे टीम साइज भी बढ़ने लगी। 2023 के अंदर कुल 10 टीम आईपीएल खेलने वाली है। उन सभी टीम के नाम लिस्ट निचे दिए हुए है आप पढ़ सकते हो।
- Chennai Super Kings (CSK)
- Mumbai Indians (MI)
- Gujarat Titans (GT)
- Rajasthan Royals (RR)
- Royal Challengers Bangalore (RCB)
- Lucknow Super Giants (LSG)
- Kolkata Knight Riders (KKR)
- Punjab Kings (PK)
- Sunrisers Hyderabad (SRH)
- Delhi Capitals (DC)
सभी आईपीएल टीम के मालिक की लिस्ट 2023-
दोस्तों बहुत से लोगो को आईपीएल टीम के मालिक और आईपीएल टीम के बारे में जानने की इच्छा होती है। अगर आपको भी किसी ipl team ke malik ka nam पता करना हे तो आप इनके दिए हुआ टीम के नाम पर क्लिक करके उस टीम के मिल्क का नाम, पता, उस टीम के खिलाडी की लिस्ट 2023 आईपीएल में और बहुत कुछ जान सकते है।
आईपीएल टीम का नाम | आईपीएल टीम के owner का नाम |
---|---|
मुंबई इंडियन टीम के मालिक का नाम | रिलायंस इंडस्ट्री |
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के मालिक का नाम | यूनाइटेड स्पिरिट्स |
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक का नाम | इंडिया सीमेंट्स |
राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक का नाम | इमर्जिंग मीडिया |
गुजरात गुजरात टाइटंसटीम के मालिक का नामगुजरात गुजरात टाइटंस | सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स |
लखनऊ सुपर जेंट्स टीम के मालिक का नाम | आरपी संजीव गोयनका ग्रुप |
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक का नाम | रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मेहता ग्रुप |
दिल्ली कैपिटल्स टीम के मालिक का नाम | जीएमआर ग्रुप |
पंजाब किंग्स टीम के मालिक का नाम | मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और सप्तर्षि डे |
सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के मालिक का नाम | Sun Tv Network, Kavaya maran |