आज दिन में 3:30 बजे गुजरात टाइटन और कोलकाता नाइट राइडर्स का सीजन का 13वा आईपीएल मैच खेला जाना है। अगर आप भी आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट इन हिंदी में जानना चाहते हे की आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद की क्रिकेट पिच और मोसन कैसा रहेगा।
गुजरात की टीम इस सीजन में अब तक अपना अच्छा प्रदशन करती आई है, पहले ही मैच में हार्दिक पंड्या की टीम GT ने आईपीएल की नंबर 1 टीम CSK को बहुत बुरी तरह हराया था। चेन्नई सुपर किंग्स जो की आईपीएल में चार पर विजेता रह चुकी है उसको गुजरात ने बड़े ही आसानी से अपने होम पिच पर मात दी थी।
आज के आईपीएल मैच में दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम हे, जिसको पहले मैच के दौरान पंजाब किंग्स से मोहाली स्टेडियम में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अपने दूसरे मैच में KKR ने हर का बदला RCB 81 रन से हरा कर लिया।
आज की आईपीएल मैच स्टेडियम गुजरात टीम के लिए किसी वरदान से कम नही, ऐसा इसलिए क्योकि नरेंद्र मोदी पिच इस टीम का होम ग्राउंड हे और इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटन ने अपना पहला आईपीएल टाइटल 2022 में चेन्नई को हरा कर लिया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट इन हिंदी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम हे और इस पिच पर खेलना सभी टीम के लिए आसान नहीं होगा। क्रिकेट पिच पर मोसन और बॉल फेकने दोनों का बहुत असर होता है। आपको इस पिच पर कौन अच्छा खेल सकता है उसके बारे में भी बातयूंगी।
यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम 2022 से ही आईपीएल टीम गुजरात का घर रहा हे, वही इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2010,2014 और 2015 में इसी पिच पर अपनी आईपीएल प्रैक्टिस भी किया था। अगर बात करे यह क्रिकेट पिच किसके लिए सबसे अच्छी मानी जाती हे तो फ़ास्ट बोलर्स यह बाकि के मुकाबले अच्छा प्रदशन करते है।
Bowler vs Batsmen कौन अच्छा चलता है– नरेंद्र मोदी स्टेडियम
अब तक नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 आईपीएल मैच हो चुके हे और 20 मैच आज खेला जाएगा, अगर इस पिच पर पिछले मैच की बात करे तो तेज़ गेंदबाज ने इस जगह पर बहुत विकेट उखाड़े है। साथ ही यहाँ बॉल बाउंस भी होती हे जिसका एडवांटेज सीधा गेंदबाज को जाता है।
इसी लिए अगर आप अपनी ड्रीम 11 टीम बनाने की सोच रहे हे तो फ़ास्ट बॉलर को टीम में लेना समझदारी का काम होगा। यह आपको गेम में ज्यादा पॉइंट्स दिला सकते है। लेकिन वही पे बल्लेबाज भी इस ग्राउंड में अच्छा रन और शॉट खेलते है। यह उनके अनुभव और पिच के समाज के ऊपर भी तय करता है। जो बैट्समेन नरेंद्र मोदी सैडियम पिच को अच्छे से समझता हे वही बाउंस बॉल पर अच्छे से चोक और छक्के जड़ सकता है।
इसलिए हम गुजरात टाइटन के बैट्समेन को भी इग्नोर नहीं कर सकते है, इनको बाकि टीम खलाड़िओ के तर्ज पर अच्छा एक्सपेरिंस है।
मोसन और धुप भी के गेम चेंजर फैक्टर साबित हो सकते हे, आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस पास का मौसम लगभग 39 डिग्री सेल्शियस के पास रहेगा, वही हवा 11 km/hr की रफ़्तार से चलने का अनुमान है, अगर ओस की बात कर तो 20% Due रहे का भी अनुमान रहेगा।
अगर बात की जाए की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर पहले बैटिंग या बोलिंग करके फायदा हे तो पिछले कुछ आकड़े ऐसा कहते हे की 19 आईपीएल मैच में से रन चैसिंग टीम ने 11 मैच जीते और पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 8 मैच जीता है। इसका मतलब कोई भी टीम आज का आईपीएल टॉस जीतेगी तो पहले बोलिंग करने का ही सोचेगी।
पहले इनिंग में 162 रन का आकड़ा सबसे हाईएस्ट रहा हे इस पिच पर, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2014 में दिल्ली कैपिटल्स को 201 रन का टारगेट दिया था।