अब तक आईपीएल 2023 में 26 मैच भारत के अलग अलग सैडियम पिच पर खेले जा चुके है, आज मोहाली के क्रिकेट सैडियम में 3:30 बजे PBKS vs RCB टीम एक दूसरे के साथ भिड़ते नज़र आएगी। आप लोगो के लिए यह जानना जरुरी हे की IS Bindra Stadium Mohali पर किसका बल्ला चलेगा और कौन कितने विकेट लेगा।
पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ टीम को 2 विकेट से हरा कर शानदार जित हासिल किया, जबकि इस मैच में टीम के कप्तान शिखर धवन नहीं खेले थे। सैम कुर्रन ने टीम की कप्तानी का करोभार संभाला था और पंजाब की टीम को एक और आईपीएल 2023 में जित हासिल करवाई थी। लखनऊ के खिलाफ मैच में Sam Curran और Sikandar Raza ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी।
दूसरी तरफ बैंगलोर की आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई टीम के साथ मैच खेला था, जिसमे बैंगलोर को चेस करते हुआ 8 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के अंदर टीम कप्तान Faf Du Plessis और G Maxwell ने शानदार पारी खेलते नज़र आए थे।
PBKS vs RCB Today Match Dream 11 Team
Table of Contents
PBKS vs RCB का Head to Head Record
आज तक दोनों पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 30 आईपीएल मैच खेले हे जिसमे से 17 बार तो पंजाब की टीम ने जीता है और बाकि के 13 मैच बैंगलोर की आईपीएल टीम ने जीता है।
Team | Match Win |
---|---|
PBKS | 17 Won |
RCB | 13 Won |
PBKS vs RCB Match Pitch Report in Hindi– Mohali Stadium
आज के मैच नंबर 27 में यह देखना होगा की कौन मोहाली की पिच पर अपने टीम की जित को हासिल करता है। लेकिन इससे पहले आपको यह जानना जरुरी हे की आखिर आज Mohali Stadium Pitch report कैसी है।
दोस्तों क्रिकेट पिच रिपोर्ट से हमें ये पता लगता हे की आज कौन सी टीम सबसे ज्यादा रन बनाएगी और किस टीम के जितने की उम्मीद सबसे ज्यादा है। आपको IS Bindra Stadium Mohali के Punjab Cricket Association Stadium Pitch Report के बारे में जानना हे तो चलिए आपको बताते है।
IS Bindra Stadium पेसर्स बॉलर के लिए अच्छी मानी जाती हे, स्पिनर्स के मुकाबले पेसर को ज्यादा विकेट मिलते है। इसलिए आज के आईपीएल मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ही टीम के Pacer Bowler खेलते नज़र आएँगे। चंडीगढ़ मोहाली बिंद्रा स्टेडियम मे दोनों ही साइड की बाउंड्री बड़ी है।
बिंद्रा स्टेडियम में आज के मैच में हमें बॉल बाउंस होती हुई भी नज़र आ सकती है, जिसके कारन बैट्समेन को रन बनाने में ज्यादा मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसका मतलब आज के आईपीएल मैच में अच्छे रन बन सकते है।
Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium Score & Match Win Records:
बिंद्रा स्टेडियम पर हाईएस्ट और लोवेस्ट स्कोर रिकॉर्ड की बात कर तो अब तक 9 मैच में 168 रन हाईएस्ट हे और 152 रन लोवेस्ट रिकॉर्ड है। वही इस पिच पर टॉस जितने वाली टीम पहले बोलिंग करने का चुनती है। दूसरे इनिंग में मैच को जितना और रन बनाना थोड़ा सा आसान मन जाता है और जित की संभावना भी बड़ जाती है।
Total matches: | 9 |
Batting first won: | 5 (55%) |
Bowling first won: | 4 (44%) |
1st inning avg score: | 168 |
2nd inning avg score: | 152 |
Highest Total: | 211/4 |
Highest Chased: | 211/6 |
Lowest Defended: | 114/8 |
आज बिंद्रा स्टेडियम पिच पर ये खिलाडी मार सकते है सबसे ज्यादा रन
आज की पिच की हिसाब से इन खिलाड़िओ के बल्ले से सबसे ज्यादा रन बन सकते है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाडी faf du plessis और Glenn Maxwell और पंजाब की टीम से शिखर धवन सबसे ज्यादा रन और चोक छक्के जड़ सकते है। यह सभी प्लेयर्स अभी आईपीएल में अच्छे फॉर्म में भी चल रहे है।
अगर आपको यह जानकरी अच्छी लगी हे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ऐसी ही अच्छी जानकरी और आईपीएल मैच अपडेट को जानने के लिए हमसे टेलीग्राम और गूगल न्यूज़ से जुड़े।
आज के आईपीएल मैच में captain or vice Captain किसे चुने