MI vs RCB Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi Bowling or Batting आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट किसको कितना फायदा

MI vs RCB Dream11 Prediction– दोस्तों आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल का माहा मुकाबला होने जा रहा है। अब तक इस वानखेड़े पिच पर 46 आईपीएल टी 20 मैच खेले जा चुके है। आपको इस पोस्ट में आज आईपीएल में होने वाले मैच MI vs RCB Wankhede Stadium Pitch Report बताने वाले है।

आपको पिच रिपोर्ट के साथ दोनों टीम के हेड टू हेड रिकॉर्ड और Wankhede Stadium Batting or Bowling Pitch में कौन सी है इसके बारे में भी बातएंगे साथ में आपको यह भी पता चल जएगा की आज कौन से टीम का पड़ला भरी रहने वाला है।

मुंबई इंडियंस टीम का अब तक आईपीएल में कुछ खास परफॉरमेंस देखने को नहीं मिला है वही मुंबई अपने ही होम स्टेडियम में बहुत से मैच हर चुकी है लेकिन आज के मैच में वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियन टीम प्लेयर्स के साथ देते हुए नज़र आएगी।

MI vs RCB Dream11 Team Captain and Vice captain Prediction

Wankhede Stadium Score Records in IPL

टेबल में आप देख सकते हो की wankhede stadium में सभी मैच के स्कोर रिकॉर्ड और बैटिंग फर्स्ट बोलिंग फर्स्ट हिस्ट्री के बारे में बताया हुआ है। अब तक 9 मैच में पहले बोलिंग करने वाली टीम सबसे ज्यादा मैच जीती है। लेकिन आज पिच स्लो होने के कारन आपको टॉस जितने वाली टीम बैटिंग करने का फैसला कर सकती है।

Total matches:9
Batting first won:4 (44%)
Bowling first won:5 (55%)
1stinnings avg score:185
2ndinnings avg score:174
Highest Total:240/3
Lowest Total:160/10
Highest Chased:230/8
Lowest Defended:143/6

MI vs RCB Head-to-Head Record in IPL

TeamMatch Win
MI17 Won
RCB14 Won

दोनों टीम में अब तक 31 मैच खेले हे जिसमे से मुंबई की टीम ने सबसे ज्यादा 17 मैच अपने नाम किया जित कर वही RCB की टीम भी कुछ कम नहीं है। दोनों मुंबई और बैंगलोर की टीम टकर देने वाली टीम है।

Wankhede Stadium Pitch Report in Hindi MI vs RCB

मुमबई के वानखेड़े स्टेडियम में पिच बैटिंग है जहा बैट्समैन को अच्छा रन बनाने का मौका मिलता है। वही दूसरी तरफ 70% wicket pacers bowlers के हाथ से गिरित है लेकिन spinners को भी दूसरे इनिंग में अच्छा खेलते देख सकते हो आप अपनी टीम में pacers को ज्यादा जगह है। इस पिच पर आपको एवरेज स्कोर 170 का रहा है जहा पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 रन का टारगेट आसानी से देख सकती है।

हमारे होम पेज पर जाए Home Page
Telegram से जुड़े click here
Free में Dream11 Team Click here फ्री Dream11 Team

Leave a Comment