IPL 2023 Schedule- आईपीएल 2023 मैच सचेडूले में BCCI ने कुछ बड़े बदलाव किये हे, जिसमे बोर्ड और क्रिकेट इंडिया ने CSK vs LSG के आईपीएल मैच की तारीख और टाइमिंग को बदल कर मैच इस दिन करवाने का फैसला किया है। इस बदलाव से IPL Match Schedule के अंदर हमें यह बड़ा चेंज देखने को मिला है।
आईपीएल 2023 का सचेडूले चेंज हो गया हे और BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बिच होने वाला आईपीएल मुकाबला मैच नंबर 45 की नई तारिक और समय का ऐलान अपने प्रेस रिलीज़ में दिया। अब तक आईपीएल 2023 सीजन के 24 मैच खेले जा चुके हे और अब इसी बिच आईपीएल टूर्नामेंट में कुछ बदलाव किए गए है। जिसको ध्यान में रख कर आगे की सभी आईपीएल मैचेस की तैयारी की जाएगी।
दरासल IPL में 4 मई को जो आईपीएल मैच CSK vs LSG के बिच खेला जाना था उसकी डेट में थोड़ा सा चेंज और बदलाव किया गया है। जिसके कारन आईपीएल शेड्यूल 2023 में यह फरक नज़र आ सकता है। चैन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट टीम के बिच यह आईपीएल मैच मुकाबला एकना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ स्टेडियम में 4 मई के दिन खेला जाना था, लेकिन अब LSG vs CSK 4 मई मैच की नई डेट और टाइमिंग आ गई है।
IPL Match No 45- CSK vs LSG 4 May का मैच अब खेला जाएगा इस दिन – नई डेट और टाइमिंग क्या रहेगी
आपको बता दे की यह बड़ा बदलाव आईपीएल मैच में लिया गया है, की गुरुवार 4 मई को होने वाला Chennai Super kings vs Lucknow Super Giants का मैच अब इस दिन न हो कर एक दिन पहले यानि 3 मई बुधवार को एकना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। यह इतना बड़ा फैसला दोनों ही टीम के परफॉरमेंस पर असर डाल सकती है।
पहले यह मैच एकना स्पोर्ट्स स्टेडियम लखनऊ उत्तरप्रदेश में 4 मई के दिन शाम 7:30 बजे खेला जाना था, लेकिन किसी वज़ह से आईपीएल मैच को तय तारीख से एक दिन पहले ही आयोजित कराने का फैसला क्रिकेट बोर्ड ऑफ़ इंडिया ने लिया है।
यह बदलाव IPL Schedule में क्यों किया गया है
यह इतना बड़ा बदलाव उत्तरप्रदेश में होने वाले इलेक्शन को देखते किया गया है, आपको बता दू की 4 और 11 मई 2023 के दिन उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव होने हे जिसके कारन इस आईपीएल मैच को एक दिन पहले करवाने का निर्णय लिया गया। यूपी में चुनाव के कारन इस CSK vs LSG Match को re-schedule किया गया हे ताकि इस्पे चुनाव का कोई असर न पड़े और आईपीएल मैच को सभी से करवाया जा सके।
यह भी पड़े
आईपीएल पॉइंट्स टेबल कौन सी टीम कितने नंबर पर है