MS Dhoni injury Update- क्या धोनी आज का आईपीएल मैच CSK vs LSG नहीं खेलेंगे, दोस्तों CSK फैंस के लिए आईपीएल 2023 में आई बहुत बुरी खबर कल के मैच से बाहर हो सकते हे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। जी हा आईपीएल 2023 ओपनिंग मैच में जहाँ चेन्नई की टीम Gujarat Titans के साथ भिड़ी थी उसी मैच के दौरान धोनी घायल हो गए थे।
31 मार्च के हुए मैच CSK vs GT में गुजरात ने 5 विकेट से जीत हासिल किया था, चेन्नई टीम को पहले आईपीएल मैच में ही बहुत बुरी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब दूसरे मैच में भी चेन्नई को बुरी खबर धोनी के चोटिल होने की मिली है।
कल यानि 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा आईपीएल मैच अपने होम स्टेडियम Chepauk में खेलने वाली है। महेंद्र सिंह धोनी लगभग तीन साल के बाद अपने होम ग्राउंड पिच पर क्रिकेट खेलने वाले है। वही उनकी इस चोट के कारन न खेलने के शक की आकांशा बढ़ती जा रही है।
किस टीम के पास सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी है
वही अब टीम मैनेजमेंट और CSK Fans के बिच यह बात चर्चा में हे की क्या धोनी कल का मैच खेलेंगे की नहीं और धोनी की इंजरी अपडेट। धोनी चेन्नई टीम के कप्तान के साथ विकेट कीपर भी हे और उससे भी जरुरी वो टीम के अहम् खिलाडी है।
Lucknow Super Giants के खिलाफ चेन्नई को के मैच में हराना बहुत अहम् भी हे, लेकिन बताया जा रहा हे की धोनी की चोट अभी अच्छे से ठीक नहीं हुई है। अपने चोट के कारन धोनी को बहुत दर्द और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
CSK Team कोच Stephen Fleming ने दिया अपडेट
शुक्रवार के मैच GT vs CSK के दौरान धोनी विकेट कीपिंग करते हुए अपने घुटने के बल पर गिर गए थे, और इसी कारन उनको गहरी चोट लग गई थी। CSK team के कोच Stephen Fleming ने धोनी की injury update के बारे में फैंस को बताया की क्या धोनी कल के मैच के लिए फिट हे की नहीं उनको खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।
सभी फोल्लोवेर्स इस बात को जानना चाहते थे की टीम के कप्तान को क्या हुआ है, इसी बात को बताने के लिए Stephen Fleming ने ऑफिसियल सोशल मीडिया से बताया की शुक्रवार को धोनी को मैच के दौरान क्या हुआ और अब उनकी हालत कैसी है।
Stephen Fleming ने कहाँ की Gujarat Titans के खिलाफ शुक्रवार को धोनी को कोई Knee Injury नहीं हुई न ही उनके घुटने में कोई चोट आई है, वह शिर के Cramp यानि मोच था जो की जल्द ही ठीक हो जाएगा। धोनी अभी भी खेलने के लिए फिट और फाइन है और Lucknow Super Giants के खिलाफ सोमवार को मैच खेल सकते है।
यह भी पढ़े-
आज का आईपीएल मैच प्रेडिक्शन भविष्यवाणी कौन जीतेगा