दोस्तों क्या आप भी यह जानना चाहते हे की किस टीम ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच और ट्रोफी जीता है। तो आप बिलकुल सही जगह आए हे आह में आपको इस लेख में यही बताने वाला हु की किस टीम के पास आईपीएल में सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी है।
आईपीएल टी २० क्रिकेट तो हम भारतीय के लिए किसी वरदान से कम नहीं हे जब भी बात क्रिकेट की आती हे तो सभी काम छोड़ क्रिकेट मैच में ध्यान देते है। वही जब बात आए हमारे आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तो इसके क्या कहने, सभी अपनी टीम के सपोर्ट में खड़े हो जाते है।
लेकिन क्या आपको पता हे की आईपीएल ट्रॉफी किस टीम के पास सबसे ज्यादा हे या आईपीएल में सबसे मजबूत टीम कौन सी है। आज इसकी के बारे में बताऊंगा तो इसको पड़ते रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल 2008 से शुरू हुआ था और इस साल आईपीएल का 16वा सीजन खेला जा रहा है। इसका मतलब आईपीएल क्रिकेट 16 साल साल पूरा खेला है, और इन सोलह सालो में किस टीम ने सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी को जीता है।
यह जानना बहुत रोचक होगा की आखिर आईपीएल की किन टीमों ने कितने कितने आईपीएल ट्रॉफी मैच जीता है। किस टीम के पास कितने आईपीएल ट्रॉफी हे और किस साल में उन्होंने जीता था।
किस टीम के पास सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी है ?
अगर बात आए की किस टीम के पास सबसे ज्यादा आईपीएल की ट्रॉफी हे तो पहला नाम मुंबई की आईपीएल फ्रैंचाइज़ी टीम मुंबई इंडियंस का नाम आता है, मुंबई इंडियंस ने 5 आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है, इसी के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल में नंबर 1 पर आती है। मुंबई टीम ने 2013 में पहला आईपीएल मैच ट्रॉफी जीता और 2015 2017 2019 और 2020 में भी जीता था।
अगर बात करे दूसरे नंबर की टीम की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के अंदर 4 ट्रॉफी अपने नाम किया है। 2010, 2011, 2018 और 2021 में चेन्नई की टीम ने अपने आईपीएल फाइनल मैच को जीता है। इसी के साथ CSK टीम दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जितने वाली टीम बन जाती है।
आईपीएल में तीसरे नंबर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स हे जिसने अब तक 2 आईपीएल ट्रॉफी जीता है, 2012 और 2014 में KKR टीम ने यह आईपीएल मैच ट्रॉफी को जीत कर अपने नाम किया है।
बाकी की आईपीएल टीम और उनके पास कितने ट्रॉफी हे या बाकि आईपीएल टीम ने कितने आईपीएल मैच जीते है उसकी जानकारी आपको निचे टेबल में मिल जाएगी।
Year | IPL Winner Team |
---|---|
2008 | Rajasthan Royals |
2009 | Deccan Chargers |
2010 | Chennai Super Kings |
2011 | Chennai Super Kings |
2012 | Kolkata Knight Riders |
2013 | Mumbai Indians |
2014 | Kolkata Knight Riders |
2015 | Mumbai Indians |
2016 | Sunrisers Hyderabad |
2017 | Mumbai Indians |
2018 | Chennai Super Kings |
2019 | Mumbai Indians |
2020 | Mumbai Indians |
2021 | Chennai Super Kings |
2022 | Gujarat Titans |
किस टीम ने एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने एक बार भी आईपीएल मैच ट्रॉफी नहीं जीता, टीम फाइनल तक तो पहुँच जाती हे लेकिन मोके पर हार का सामना करना पढ़ता है। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, पंजाब किंग्स इन टीम ने भी अभी तक अपना खाता नहीं खोला है।