दोस्तों आज आईपीएल का 13 और 14 नंबर मैच हो रहा हे, आईपीएल मैच नंबर 13 गुजरात बेनाम कोलकता के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहा है, वही आईपीएल 2023 मैच नंबर 14 Punjab Kings बेनाम Sunrisers Hyderabad के खिलाफ शाम 7:30 बजे राजीव गाँधी इंटरनेशनल सैडियम में होगा।
आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात की टीम और पंजाब किंग्स की टीम दोनों का ही परफॉरमेंस लगभग एक जैसा रहा है, दोनों टीम के खिलाडी अपनी अपनी फॉर्म में खलेते नज़र आ रहे है। जिस हिसाब से यह दोनों टीम अपना आईपीएल मैच खेल रही हे इससे आईपीएल २०२३ पॉइंट्स टेबल में एक बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है।
अगर इनकी परफॉरमेंस की कंसिस्टेंसी को भी देखे तो हम कह सकते हे की इस बार गुजरात और पंजाब की टीम ही आईपीएल सेमि फाइनल और फाइनल में खेलती नज़र आएगी।
गुजरात टाइटन ने अपना पहला आईपीएल 2023 सीजन का मैच चेन्नई को 81 रन से हारा कर जीता और दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया था। इसी के साथ हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटन लगातार 2 मैच आईपीएल में जीते है। अगर आज Gujarat Titans Kolkata के खिलाफ जित हासिल कर लेती हे तो IPL Points Table 2023 में यह पहेली टीम होगी जिसने बैक टू बैक तीन आईपीएल टी 20 मैच को जीतेगी।
अगर बात करे पंजाब किंग्स की तो Punjab Kings की गुजरात के टीम के टकर में ही है, पंजाब किंग्स ने अपना सीजन का पहला मैच कोलकाता के खिलाफ मोहाली स्टेडियम में 7 रन से जीता था और दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स को 5 रन्स से हारा कर अपने नाम किया था। पंजाब किंग्स ने भी लगातर दो आईपीएल मैच जीते हे और अगर Punjab Kings Hyderabad के खिलाफ यह मैच जित जाती हे तो पंजाब किंग्स आईपीएल की दूसरी टीम जिसने लगातार 3 मैच जीती हो बन सकती है।
लेकिन दोनों ही टीम के लिए यह मैच जितना आसान नहीं होगा कोलकाता नाइट राइडर्स अपना पूरा जोर लगा देगी गुजरात के खिलाड़िओ को पस्त करने के लिए। वही हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच आज जितने की पूरी तैयारी में होगी। अब देखना यह होगा की गुजरात और पंजाब किंग्स में से कौन सी टीम आईपीएल 2023 मैच में हैट्रिक मर कर इस आईपीएल सीजन में नया रिकॉर्ड बनाती है।
अभी के टाइम पर Gujarat Titans और Punjab kings के पास 4-4 points IPL Table 2023 में है। आपको बता के की हार्दिक पंड्या आज का मैच गुजरात के लिए नहीं खेल रहे है, बताया जा रहा हे की हार्दिक अपनी अच्छा महसूस नहीं कर रहे इसलिए उन्हें टीम से बहार बिठाया है। हार्दिक की जगह टीम में भारतीय आल-राउंडर विजय शंकर को शामिल किया गया है।