KL Rahul आईपीएल में अपने खराब बैटिंग और लौ स्ट्राइक रेट के लिए सोशल मीडिया पर हो रहे हे ट्रोल- दिग्गज खिलाडी ने उड़ाई बेजती

कल के आईपीएल मैच में बेशक लखनऊ सुपर जेंट्स की टीम ने 10 रन से रजथान रॉयल पर जित हासिल कर ली हो। लेकिन लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल की इस आईपीएल सीजन में परफॉरमेंस देख फैंस खुश नज़र नहीं आ रहे। कई लोगो ने तो उनके बारे में यह सब कुछ कह दिया।

अब तक जितने भी आईपीएल के मैच हुए हे उसमे राहुल का कुछ खास परफॉरमेंस नज़र नहीं आया है, इसको तो नज़र में रखते हुए कल के लाइव मैच LSG vs RR में एक कमेंटेटर ने उनकी बेजती करते हुए उनको इतना कुछ कह दिया की अब राहुल को भी सबके सामने शर्मिदा होना पड़ा।

आईपीएल 2023 में कल यानि बुधवार को आईपीएल का 26 वां मैच लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स टीम के बिच रोमांचक मैच खेला गया था। इस मैच में LSG ने 10 रन से अपनी जित तो दर्ज किया और अपने एक आईपीएल मैच की जित की और आगे बड़ी। लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुआ राजस्थान को 155 रन का टारगेट दिया और दूसरे इनिंग में रन चेस करते हुआ राजस्थान हर गई।

केएल राहुल ने इस मुकाबले में दूसरी टीम के खिलाफ 32 गेंदों में 39 रन ही बना पाए और जैसन होल्डर ने उनको आउट करके पवेलियन में भेज दिया। उसके बाद काइल मायर्स भी 51 रन बन के आउट चलते बने। फिर लखनऊ की लगातार विकेट गिरती नज़र आई और गेम राजस्थान के पाले में जाते।

इसी मैच के दौरान इस कमेंटेटर ने लाइव मैच कमेंटरी में कहाँ की केएल राहुल की बैटिंग को देखना अब सबसे बोरिंग काम है, जिस तरह से ये होनहार खिलाडी खेलता है लगता नहीं की हम पहले वाले केएल राहुल को पिच पर बैटिंग करते और खेलते देख रहे। इसके अलावा उन्होंने और भी बहुत सी चीज़े लाइव कमेंटरी में केएल राहुल के बारे में कहा था।

कुछ फैन्स ने यह दावा किया की केविन पीटरसन ने कमेंटरी के समय लाइव केएल राहुल की बैटिंग और उनके परफॉरमेंस को बोरिंग कहते हुए उनकी टांग खींची। आपको बता दे की पीटरसन इंग्लिश क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी रह चुके है। पीटरसन ने यह भी कहाँ था की वो केएल राहुल की शॉट सिलेक्शन और ख़राब स्ट्राइक रेट से ज्यादा खुश और इम्प्रेस नहीं है।

अगर देखा जाए तो इस खिलाडी ने इस साल आईपीएल में 6 मैच की दौरान 194 रन 114.79 के स्ट्राइक रेट से बनाए है जो की इनके आईपीएल करियर का सबसे बेकार रिकॉर्ड में से एक होगा। फैंस को अब केएल राहुल से कुछ अच्छे परफॉरमेंस और उनके बाउंस बैक होने का इंतज़ार है।

LSG vs RR ScoreBoard

आप इस स्कोर बोर्ड टेबल में देख सकते हे की कल के आईपीएल मैच Lucknow vs Rajasthan में लखनऊ टीम के किस खिलाडी ने कितने रन बनाए थे और किसको किसने आउट किया था।

BATTING RBM4s6sSR
KL Rahul (c)c Buttler b Holder39325141121.87
Kyle Mayers b Ashwin51426943121.42
Ayush Badoni b Boult1460025.00
Deepak Hooda c Hetmyer b Ashwin2470050.00
Marcus Stoinis c †Samson b Sandeep Sharma21163120131.25
Nicholas Pooran †run out (†Samson)29202721145.00
Krunal Pandya not out42410200.00
Yudhvir Singh run out (Hetmyer/†Samson)11200100.00
Extras(lb 4, nb 1, w 1)6
TOTAL20 Ov (RR: 7.70)154/7
Did not bat: Naveen-ul-Haq, Ravi Bishnoi, Avesh Khan 
LSG vs RR IPL Match Scoreboard

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के होने वाले मैच टाइम टेबल में हुआ ये बड़ा बदलाव

आज के आईपीएल मैच में कोहली क्यों रन नहीं बनाएगा- जाने सच्चाई

Leave a Comment