आज आईपीएल 2023 का 12वा मैच Mumbai Indians vs Chennai Super Kings के बिच मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से होगा शुरू। आईपीएल 2023 सीजन में अब तक मुंबई इंडियंस ने एक भी मैच नहीं जीता और पॉइंट्स टेबल में खाता तक नहीं खोला है। वही चेन्नई की टीम ने 2 मैच में से एक मैच जीता है।
चेन्नई सुपर किंग्स में आईपीएल में अपना पहला मैच गुजरात टाइटन से 5 विकेट से हारा था, लेकिन दूसरे मैच में लखनऊ की टीम को 12 रन्स से भी हराया था। ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई की टीम की लिया बहुत चर्चा में रहे है, वही आज के आईपीएल में यह इन खिलाड़िओ का प्रदशन अच्छा रह सकता हे और न्यूज़ में सुर्खिया बिटोर सकते है।
आज शाम का मुकाबला मुंबई की टीम के लिए बहुत अहम् होने वाला है, अगर मुंबई इंडियंस ने यह मैच भी हारा तो आईपीएल 2023 के पॉइंट्स टेबल में सबसे पीछे रह सकती है। वही आज वानखेड़े स्टेडियम में आज के मैच MI vs CSK 12th मैच में इन 11 खिलाड़िओ पर सभी की नज़र होने वाली है।
चाहे मुंबई टीम के फैंस हो या चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ही टीम के इन 11 खिलाडी आज के मैच में बहुत चर्चा में रहे वाले है। हम सभी ने मुंबई और चेन्नई के खिलाड़िओ की परफॉरमेंस को इस आईपीएल सीजन के शुरू के मैच में देखा ही है। आज के दूसरे डबल हैडर आईपीएल मैच में आईपीएल की दोनों सफल टीम आमने सामने आएगी।
Table of Contents
मुंबई के इन 11 खिलाड़िओ पर होगी सबकी नज़र
आज के मुंबई इंडियन के लिए आईपीएल मैच में यह खिलाडी खलेंगे और इन्ही पे सबसे ज्यादा नज़र दर्शको की होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिलाडी अपना आईपीएल 2023 का पहला मैच जितने की तैयारी में होगी।
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टीम डेविड, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला, मोहम्मद अर्शद खान, ट्रिस्टन स्टब्ब्स, हृतिक शौकीन, जैसन बेह्रेनडोर्फ़।
चेन्नई सुपर किंग्स के इस 11 खिलाड़िओ पर होगी मुंबई फैंस की नज़र
चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा आईपीएल मैच जितने के लिए पूरी तरह तैयार हे, और आज का मैच दोनों टीमों के लिए जितना आसान नहीं होगा। जहाँ मुंबई की टीम में एक बड़कर एक बैट्समेन और स्पिन बॉलर है तो चेन्नई की टीम भी किसी से कम नहीं है। आज के मैच में धोनी ने इन खिलाड़िओ को खेलने के लिया चुना है।
ऋतुराज गायकवाड़, डिवॉन कन्वय, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, धोनी, शिवम् दुबे, दवाईने प्रेटोरियस, मिचेल सेंटर, दीपक चाहर, सीसंडा मगला और तुषार देशपांडे।
आज का टॉस किसने जीता- MI vs CSK
CSK vs MI के आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया, वही मुंबई को पहले बैटिंग करने का मौका मिला है। आपको बता दे की वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाज अच्छा खेलते हे और स्पिन बॉलर पेसर के मुकाबले अच्छा प्रदशन करते है।
आज के इस मैच के दौरान सभी की नज़र ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, धोनी, रोहित शर्मा, जडेजा और दीपक चाहर पर होगी। सभी के मन में यह ख्याल होगा की क्या आज रोहित शमरा की बाले से रन की बारिश होगी की नहीं। आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा इस पर सभी की निगाहे होगी।
इसके बाद कल 9 अप्रैल को गुजरात टाइटन और कोलकाता का दिन में 3:30 बजे मुकाबला होगा और शाम 7:30 बजे SRH vs PBKS का मुकालबा होना बाकि है।