Barsapara Stadium Pitch Report in Hindi Today IPL Match Rajasthan Royals vs Punjab Kings- दोस्तों आज बरसापारा गुवाहाटी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का RR vs PBKS का मैच खेला जाना है। आपको इस लेख में बताऊंगा की आज के आईपीएल मैच Barsapara Satdium Pitch Report in Hindi में और आज के मैच की पिच कैसी है।
आईपीएल 2023 का आगाज़ हो गया है वही सभी दस टीमों ने अपना पहला आईपीएल मैच भी खेल लिया, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आज अपना दूसरा आईपीएल 2023 मैच बरसापारा गुवाहाटी स्टेडियम में खेलने वाली है।
अगर आपको भी जानना हे की आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम का पिच रिपोर्ट और आज कैसा मौसम है। तो इसको पूरा अंत तक पढ़े आपको Aaj ke IPL Match Pitch Report के बारे मे सभी जानकरी मिल जाएगी। गुवाहाटी स्टेडियम में कुल 6 आईपीएल 2023 मैच खेले जाने है।
आज का मैच PBKS RR Pitch Report in Hindi में जाने के लिए आपको पहले इस मैच की थोड़ी जानकरी होनी चाहिए। आज का यह आईपीएल मैच शाम 7:30 बजे Guwahati Stadium में खेला जाएगा, दोनों ही टीम के लिए यह मैच जितना जरुरी होगा।
आज के आईपीएल मैच का भविष्यवाणी और प्रेडिक्शन 100% Sure
Table of Contents
PBKS vs RR Pitch Report Barsapara Stadium Today IPL Match –
RR vs PBKS Pitch Report in Hindi– Guwahati Stadium Barsapara Pitch Details Today Match यह बहुत लोग गूगल पर सर्च करते है। इसीलिए आपको यह बरसापारा स्टेडियम गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट और डिटेल्स बताया है। अगर बात करे आईपीएल बरसापारा स्टेडियम पिच रिपोर्ट की तो यह क्रिकेट स्टेडियम पिच बैटिंग करने के लिए किसी वरदान से कम नहीं हे गुवाहाटी स्टेडियम बरसापारा पिच पर बल्लेबाजों के बाले से रन की बारिश होती है। इस पिच पर बल्लेबाज जम कर चोक और छक्के लगाते है।
बात करे की बरसापारा पिच पर बॉल बाउंस करती हे और गेंदबाजों के लिए यह स्टेडियम पिच सही नहीं मानी जाती है। इसिलिए बॉलर को संभल कर गेंदबाजी करनी पड़ती हे इस क्रिकेट मैदान पर, नहीं तो बहुत से रन एक ओवर में देने पड़ सकते है। अगर कोई टीम इस पिच पर खेलती हे तो टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का फैसल सबसे सही होगा।
गुवाहाटी के बरसापारा पिच पर आईपीएल का पहला मैच खेला जा रहा हे इससे पहले कभी भी आईपीएल के इतिहास में यहाँ मैच नहीं खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स पहेली टीम होंगी जो बरसापारा पिच पर आज का आईपीएल मैच खेलेंगी।
Barsapara Stadium पर किस टीम के जितने की उम्मीद ज्यादा होती है।
Guwahati के Barsapara Stadium को Sawai Mansingh Stadium के नाम से भी जाना जाता है। Guwahati Stadium Barsapara Pitch Records & IPL Stats.
Total matches: | 1 |
Batting first won: | (0%) |
Bowling first won: | 1 (100%) |
1st innings avg score: | 164 |
2nd innings avg score: | 166 |
Highest Total: | 166/5 |
Highest Chased: | 166/5 |
Guhwatai Stadium में आज का मौसम कैसा है
आज गुवाहाटी में 25 डिग्री सेल्सियस टेम्परेचर रहने का अनुमान हे और हवा 6 km/phr की रफ़्तार से चलेगी।
- Temprature-25 डिग्री सेल्सियस
- Wind Speed – 6 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेगी।
- Due- 84% रहने की उम्मीद है।
RR vs PBKS आज के मैच की प्लेइंग इलेवन टीम–
आज के मैच में दोनों ही टीम अपने टीम में अच्छे और अनुभवी गेंदबाज को लेना पसंद करेगी, क्योकि इस Guwahati Barsapara Stadium Pitch पिच पर संभल कर और अनुभव के साथ करना पड़ता है। अगर बोलिंग डिपार्टमेंट में कही भी चूक हो गई तो सामने वाली टीम ज्यादा रन बना कर इसका फ़ायदा उठा सकती है। आज के टीम की प्रेडिक्टेड प्लेइंग 11 टीम प्लेयर्स और खिलाड़िओ को सूचि देखे
Rajasthan Royals Playing 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।
Punjab Kings Playing 11: शिखर धवन (कप्तान), सिमरन सिंह (विकेट कीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख़ खान, सैम कुर्रन, नैथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।