दोस्तों आईपीएल सीजन का 13 वा मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, वही गुजरात टाइटन की टीम के आज जितने के अनुमान ज्यादा है। लेकिन गुजरात आईपीएल टीम से हार्दिक पंड्या आज के मैच से बाहर है। ऐसा क्यों फैंस को जानना है।
गुजरात टाइटन ने इस सीजन में शुरू से ही अच्छा प्रदशन किया हे, अपने पहले मैच में ही आईपीएल की दिग्गज टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 81 रन्स से हराया था। उसके बाद दूसरे मैच में भी टीम के खिलाड़िओ ने अच्छा खेला। हार्दिक पंड्या टीम के वो कड़ी हे जो गुजरात टाइटन टीम को जोड़ कर रखते हे और टीम को जित भी दिलाते है।
आईपीएल के सभी मैच में पंड्या का स्कोर बहुत अच्छा रहा, लेकिन आज के मैच जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला जा रहा हे उसमे पंड्या का नाम प्लेइंग एलेवेन में नहीं है। बाकि के सभी खिलाडी इस मैच का हिस्सा है।
आज के मैच में हार्दिक पंड्या को विजय शनकर से रेप्लस किया गया है, यह अपडेट गुजरात की टीम ने अपने सोशल मीडिया पर मैच शुरू होने से पहले दिया। आपको बता दे की हार्दिक पंड्या आज अच्छा फील नहीं कर रहे है और टीम मैनेजमेंट ने कहाँ की हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते इसलिए आज के आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या को भारतीय आल-राउंडर विजय शनकर के साथ खेलने का मौका दिया है।
नरेंद्र मोदी टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी
आपको बता दे की विजय शनकर तमिलनाडु के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते है और शनकर राइट हैंडेड बैट्समेन और राइट एआरएम मध्यम पेस बॉलर है। विजय शंकर पहले भारतीय खिलाडी हे जिन्होंने 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपनी पहली बॉल पर विकेट लिया था।
विजय शनकर 32 साल के हे और उनका जन्म तमिलनाडु के छोटे से गाँव Tirunelveli ने हुआ था। इनकी देख-भाल भी यही हुई है। विजय शनकर ने गुरु नानक कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है। आज यह देखना होगा की क्या आल राउंडर विजय शनकर हार्दिक पंड्या की जगह गुजरात टाइटन टीम में ले सकते है या नहीं।
आहार गुजरात टाइटन अपना आज मैच जीत जाती हे तो गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में पहेली टीम होगी जिसने लगातार 3 मैच जित कर आईपीएल में हैट्रिक ली हो। अभी गुजरात ने अपने दोनों ही आईपीएल 2023 के मैच जीते हे और उनके खाते में 4 पॉइंट्स है।